बेंगलुरु में 3 चार्टर्ड प्लेन तैयार, दिल्ली से ज्योतिरादित्य सिंधिया का इशारा मिलते ही भरेंगे उड़ान

कांग्रेस के बागी विधायकों को बेंगलुरू से भोपाल लाने के लिए 3 चार्टर्ड प्लेन तैयार खड़े हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया का इशारा मिलते ही बेंगलुरू में ठहरे बागी विधायक कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए भाेपाल की उड़ान भरेंगे। विधानसभा में फ्लोर टेस्ट नहीं होने की रणनीति के जवाब में इन विधायकाें की राजभवन में परेड कराई जा सकती है।



कांग्रेस के 22 विधायकों को रविवार को भाजपा ने गोल्फशायर रिसाॅर्ट से पार्टी नेता के रमाडा रिसाॅर्ट में शिफ्ट कर दिया है। यहां कर्नाटक पुलिस मुस्तैद है। रिसाॅर्ट में किसी भी अनअधिकृत व्यक्ति काे प्रवेश नहीं दिया जा रहा। बागी विधायकों को सिंधिया के खास पुरुषोत्तम पाराशर लीड कर रहे हैं। दिल्ली से इशारा मिलने के बाद ही विधायकों को भाेपाल भेजा जाएगा। फ्लोर टेस्ट नहीं होने पर बागी विधायकाें की राज्यपाल के सामने परेड कराने की तैयारी भाजपा के प्लान बी का हिस्सा है।


रिसाॅर्ट के तनाव भरे माहौल में मेडिटेशन और स्विमिंग
शिफ्ट होने और सियासी उठापटक से बढ़ते तनाव को घटाने के लिए रिसॉर्ट में विधायकों के मनोरंजन की व्यवस्था है। यहां कोई गोल्फ सीख रहा है तो कोई स्विमिंग, राइडिंग कर रहा है। मेडिटेशन भी कराया जा रहा है। कुछ युवा विधायक रेस्टारेंट में ज्यादा समय दे रहे हैं।